!-- Global site tag (gtag.js) - Google Analytics --> Beter info: तुलसी के महत्व:-

तुलसी के महत्व:-

तुलसी के महत्व:-

महत्व: -
तुलसी एक जीवन देने वाला पौधा है। तुलसी की पूजा से घर का सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है। हर परिवार को खुश रखने के लिए हर घर में तुलसी को पसंद किया जाना चाहिए। तुलसी संक्रमित नहीं हो सकती तुलसी कई बीमारियों का इलाज करती है . केंसर  जैसी बीमाारी में तुलसी  की चााय आधाार पर उपयोग करना अधिक फायदेमंद है 
       जिस  लोगों को सांस लेने की परेशानी होती हैं, चलते समय भी दर्द होता है, अगर चढ़ना शुरू भी हो जाए तो भी दर्द होता है।तुलसी के रस का 1 चम्मच, मकई के रस का 1/4 और अदरक के रस के 1 चम्मच को मिलाकर प्रतिदिन शहद या चीनी के मिश्रण का सेवन करें।
तुलसी के फायदे:-(benifite)
त्वचा रोग-बदन मैं जलन होना,ईसब, गजकर्ण, नायते, ऐसी कहीं सारी बीमारी होती हैं इस समय तुलसी का रस लगाएं. स्नान करते समय साबुन मत लगाइए उस समय तुलसी के रस में नींबू का रस मिलाकर शरीर को लगाने से लाभ होता हैं.
कर्नशुल-कानमे बड़ी ज़ोर की आवाज़ होती हैं. कोनसी भी बात सेहेन नहीं होती. कान दुखने से दिल घबरा जाता है. उस समय तुलसी का रस गरम करके कान में डालने से कान दुखना कहीं मिंटोमे बन्द हो जाता है.
दंतशुल-कहीं आदमी को मीठा सेवन, किनको ठंड सेवन, किनको ख़ाली पानी पिया तो भी दर्द होता हैं. उन लोगों ने तुलसी की पत्तियों और मीर के मिश्रण को गोली बनाके दर्द होनेवाली जगहों पर रखने से आराम मिलता है.
मुंह पर काले दाग आना-
रोज़ रात को तुलसी की पत्तियां दूध के साथ पीसकर मुंह पर लगाए. और बिना साबुन से सुबह मुंह धुंए चेहरे की चमक बढ़ जाती हैं.
  • बुखार में चड़उतार आता है. उस समय तुलसी का रस शहद के साथ ले.
  • अपच होता है उस समय पर तुलसी का रस और शहद मिलाकर लेने से अपच दूर होती हैं.

https://www.youtube.com/channel/UCw1y_Xldu3mch0MFsQVvMjQ?sub_confirmation=1

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: